नक्सलियों ने की भाजपा नेता को उतारा मौत के घाट, बैनर लगाकर दी थी चेतावनी…

नारायणपुर। नक्‍सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों का आतंक जारी है, जहां नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया है। नक्‍सलियों ने छोटेडोंगर मुंडाटिकरा में भाजपा नेता कोमल मांझी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर के छोटेडोंगर मुंडाटिकरा में भाजपा नेता कोमल मांझी शीतला मंदिर में पूजा करने गए थे, इसी दौरान नक्‍सलियों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया है।
नक्सलियों ने भाजपा नेता कोमल मांझी को आमदई माइंस को लेकर पहले भी चेतावनी दी थी। बता दें कि इससे पहले छोटेडोंगर में नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या की थी।