नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा तिरंगा एवं स्वच्छता रैली का भव्य आयोजन

 

बीरगांव। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निर्देशन में नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा तिरंगा महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आडवाणी अर्लीन्कन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए सर्किल बनाकर स्वच्छता का महत्व प्रदर्शित किया।


रैली अडवाणी स्कूल से प्रारंभ होकर नगर निगम बीरगांव कार्यालय तक निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने देशभक्ति और स्वच्छता के संदेश से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। रैली में नगर पालिक निगम के महापौर श्री नंदलाल देवांगन , सभापति श्री कृपाराम निषाद , नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा नेता प्रतिपक्ष श्री ओम प्रकाश साहू , पार्षद श्री टिकेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महापौर श्री देवांगन ने बच्चों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि तिरंगा हमें एकता, अनुशासन और त्याग का संदेश देता है और स्वच्छता हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाती है।कार्यक्रम के दौरान आयुक्त श्री उर्वशा द्वारा बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, मोहल्ले एवं शहर को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान देंगे और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे।


री उर्वशा ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं बल्कि यह हम सभी की जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।इस दौरान स्वच्छता दीदियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए लोगों को “स्वच्छता ही सेवा है” का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल, जिला समन्वयक (पी.आई.यू.) श्री विकास जांगड़े तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

रैली का समापन नगर निगम परिसर में हुआ, जहाँ सभी उपस्थितजन ने स्वच्छ और स्वस्थ बीरगांव के निर्माण के लिए संकल्प लिया