रायपुर , 23 मई 2023 : घरों में रखे अनुपयुक्त सामानों के रीयूज, रिड्यूस व रिसाइकल के लिए रायपुर नगर निगम के सभी वार्ड में संचालित आर.आर.आर. सेंटर में नगरवासी टी.वी., कूलर, पंखा, खेल सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए दे रहे हैं। इस आर.आर.आर. सेंटर का शुभारंभ 15 मई को महापौर एजाज़ ढेबर ने किया। सेंटर का संचालन 5 जून तक होगा, जहां प्राप्त सामग्रियों को आवश्यक सुधार कर निःशुल्क जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
रायपुर नगर निगम द्वारा “माई लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर“ जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आम नागरिकों को शहरी स्वच्छता अभियान से जोड़ने आर.आर.आर. सेंटर का संचालन सभी वार्ड में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आम लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण की उपयोगिता समझाई जा रही है, साथ ही घर में रखी ऐसी अनुपयुक्त वस्तुएं, जो आम तौर पर लोग कबाड़ी को या कचरा वाहन में देते हैं, उसे इस सेंटर पर प्राप्त कर जरूरतमंद लोगों तक बांटने की व्यवस्था नगर निगम ने बनाई है।
इस अभियान के तहत नागरिकों द्वारा सायकिल, टी.वी., बाल्टी, कपड़े, स्टील के ड्रम, जेरिकेन, बैग, कुर्सी, जूते-चप्पल आदि जरूतमंदों तक पहुंचानें नगर निगम के आर.आर.आर. सेंटर में दे रहे हैं। नगर निगम द्वारा आम नागरिकों से अपील की जा रही है कि घर में रखे ऐसे सामग्री, जो दूसरों के लिए उपयोगी हो सकते है और घरों पर अनुपयोगी पड़े है, इन सामानों को आर.आर.आर. सेंटर में देकर जरूरतमंदों की मदद करें।
इस प्रयास से न केवल जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुंच रहे है, बल्कि घर एवं शहर की स्वच्छता में भी नगरवासी अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। कोई भी नागरिक अपनी नज़दीकी आर.आर.आर. सेंटर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने घर पर रखी अनुपयुक्त वस्तुएं दूसरों के लिए प्रदान कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा प्राप्त सामग्रियों में जरूरी सुधार कराकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का नेटवर्क तैयार किया गया है।