विकास म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन…

रायपुर, 1 अगस्त 2022: राजधानी रायपुर के म्यूजिक संस्था विकास म्यूजिक वर्ल्ड की ओर से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभक्ति एवं पुराने गीतों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम मायाराम सुरजन एसी हॉल, रजबंधा मैदान, रायपुर में शाम 7 बजे से शुरू होगी। जहां शहर के मशहूर गीतकार अपनी जलवे बिखर कर श्रोताओं को देशभक्ति के रंग में सराबोर करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक ललित सेठिया एवं विकास अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या इसलिए रखा गया है। कि लोग एक दिन पहले ही आजादी के उस रंग को महसूस करें। और स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे जोश के साथ आजादी का जश्न मनाएं।
कार्यक्रम में विजय, अशोक, अमित, रेणु, संगीता, नंदा, सुरेश साहू, छविलाल सोनी, प्रतीक्षा और विजेता अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण लाहोटी करेंगे।

You may have missed