रायपुर में सूटकेस मर्डर केस: युवक की गला रेतकर हत्या, सीमेंट से लाश को सील कर फेंकने ले जा रहे थे आरोपी, CCTV में कैद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने यूपी के मेरठ में हुई इसी तरह की वारदात की याद दिला दी। डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 में एक युवक की लाश ट्रंक में बंद मिली। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। शव को सूटकेस में डालकर सीमेंट का मोटा प्लास्टर कर सील कर दिया गया था ताकि दुर्गंध बाहर न आए। लेकिन जब शव सड़ने लगा तो बदबू उठी और आरोपी सूटकेस को ठिकाने लगाने निकल पड़े। इस दौरान वे इलाके में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए।
🚨 फर्जी नंबर प्लेट वाली कार में ले जा रहे थे लाश
CCTV फुटेज के अनुसार, एक पुरानी अल्टो कार में दो लोग ट्रंक को लोड करके सुबह 9:30 से 9:50 के बीच इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से निकलते हुए दिखे। कार पर जानबूझकर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। गाड़ी अल्टो थी, लेकिन उस पर CG 04 B-7700 नंबर की सेंट्रो कार की प्लेट लगाई गई थी। कार की पिछली नंबर प्लेट टूटी हुई थी ताकि पहचान छुपाई जा सके। पुलिस ने वाहन की जानकारी निकाली तो वह नंबर 2005 में रजिस्टर्ड एक सेंट्रो कार का निकला, जो विजय भूषण के नाम पर है

🧍♀️ स्कूटी सवार संदिग्ध युवती भी दिखी CCTV में
CCTV में कार के आगे-पीछे एक स्कूटी सवार युवती भी मंडराती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस इस युवती को भी संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है। घटना में दो संदेही पुलिस हिरासत में लिए जा चुके हैं।
📦 बस्ती के पास झाड़ियों में फेंकी गई पेटी, दुर्गंध से खुला राज
शाम तक इलाके में लाश की दुर्गंध फैलने लगी थी। झाड़ियों के पास स्थानीय लोगों को एक ट्रंक पड़ा मिला। पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने ट्रंक खोला, तो उसके अंदर सूटकेस मिला, जिसमें युवक की लाश सीमेंट से प्लास्टर की हुई हालत में ठूंसी गई थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, सीमेंट का मोटा प्लास्टर लगाने से शव से दुर्गंध नहीं आती। यही कारण है कि आरोपी लंबे समय तक शव को छुपाकर रखने में सफल रहे।

🔪 गला काटकर की गई हत्या, हाथ-पैर मोड़कर बांधे
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव को सूटकेस में फिट करने के लिए हाथ-पैर मोड़कर कसकर बांध दिए गए थे। शव बुरी तरह सड़ चुका था और फूलकर सूटकेस को फाड़ता हुआ बाहर निकल रहा था। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
🔍 ट्रंक कहां से खरीदा गया, इसका भी सुराग मिला
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि ट्रंक रायपुर के गोलबाजार स्थित पेटीलाइन से खरीदा गया था। ट्रंक विक्रेता शब्बीर ने बताया कि एक युवक और युवती ने संदिग्ध हालत में सुबह-सुबह आकर ट्रंक खरीदा था। शब्बीर ने दोनों के हुलिए पुलिस को बताए, जिससे जांच को बड़ी मदद मिली है।
📹 जांच में जुटी पुलिस, लापता युवकों की सूची खंगाली जा रही
पुलिस आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच कर रही है और रायपुर समेत सरहदी जिलों के लापता व्यक्तियों की सूची से शव की पहचान करने का प्रयास जारी है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दहशत का माहौल है।
