रायपुर में नगर निकाय चुनाव से पहले परिसीमन के कारण 4 लाख से ज्यादा मतदाता प्रभावित, मतदान में दिखा असर

रायपुर में नगर निकाय चुनाव से पहले परिसीमन के कारण 4 लाख से ज्यादा मतदाता प्रभावित हुए। कई मतदाताओं के मतदान केंद्र बदल गए, जिससे उन्हें मतदान केंद्र ढूंढने में परेशानी हुई। ज्यादातर लोग बिना वोट दिए लौट गए। कुछ ने कहा कि उनका नाम मतदाता सूची से काटा गया था, जबकि वे पिछले चुनावों में वोट डालते आए थे।
इंद्रावती कॉलोनी के एडवोकेट हितेंद्र तिवारी ने बताया कि उनका परिवार हर बार नूतन स्कूल में वोट डालता था, लेकिन इस बार उनका नाम ही मतदाता सूची से हटा था। इसके खिलाफ वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। कई मतदाता बिना वोट डाले लौटे, जैसे कालीमाता वार्ड के नंद कुमार शुक्ला के घर के 15 में से 4 लोगों के नाम अलग-अलग बूथों पर थे।
रायपुर जिले में 52.75% मतदान हुआ, जो पिछले चुनावों से कम है। आगामी पंचायत चुनाव में भी परिसीमन के कारण वही समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।
इस मामले में अधिकारियों के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।