राजस्थान के 28 शहरों में मॉक ड्रिल, एयर स्ट्राइक अलर्ट पर रेलवे और सिविल डिफेंस की तैयारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान में जयपुर, कोटा समेत कई शहरों में मॉक ड्रिल की जा रही है। जयपुर में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस में एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल की गई। हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया गया। इसके बाद आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया।

पाकिस्तान से सटे बाड़मेर में मॉक ड्रिल कर बाजार बंद किए गए हैं। पुलिस लोगों से सहयोग करने की अपील कर रही है। जैसलमेर में मॉक ड्रिल की शुरुआत हो गई है। सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया जा रहा है। कोटा में 4 बजते ही मॉक ड्रिल शुरू हुई। फायर ब्रिगेड सायरन बजाते हुए निकली।

राजस्थान में 28 शहरों में मॉक ड्रिल केंद्र सरकार ने युद्ध के दौरान बचाव के लिए सिविल डिफेंस की तीन कैटेगरी में शहरों को बांटा है। इनमें कोटा और रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) को सबसे संवेदनशील शहरों वाली कैटेगरी में रखा गया है। जयपुर सहित 18 शहरों को कम संवेदनशील वाली दूसरी कैटेगरी में रखा गया है। सबसे कम संवेदनशील वाली कैटेगरी में 8 शहर शामिल हैं। इन शहरों में रात में ब्लैकआउट होगा।

अलवर में डी-मार्ट पर एयर स्ट्राइक का वीडियो अलवर में डी-मार्ट पर एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हमले की सूचना के महज चंद सेकेंड में ही पहुंच गई। इसके बाद पहले से मौजूद एंबुलेंस ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

ब्लैकआउट के दौरान बंद हो सकती है ट्रेनें जयपुर जंक्शन समेत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर चल रहे मैसेज से लोगों को अफवाहों से बचने के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही उत्तर-पश्चिम रेलवे के समस्त स्टेशनों पर ब्लैकआउट के समय ट्रेनें भी रोकी जा सकती हैं।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- ब्लैकआउट को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर तैयारियां कर ली गई हैं। लोगों को ब्लैकआउट के समय घबराने और अफरा-तफरी न मचाने के मैसेज दिए जा रहे हैं। ब्लैकआउट के समय ट्रेनें भी रोकी जा सकती हैं।

सवाई माधोपुर में मॉक ड्रिल, सायरन बजाकर अलर्ट किया सवाई माधोपुर में सायरन बजने के साथ ही मॉक ड्रिल शुरू की गई है। यहां सिविल डिफेंस की टीम लोगों को बचाने में जुटी है। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौजूद हैं।

सीकर में बायो स्कोप मॉल पर एयर स्ट्राइक का वीडियो सीकर में मॉक ड्रिल के दौरान बायो स्कोप मॉल में मॉक ड्रिल की गई। सूचना मिली कि यहां जेट के जरिए बम गिराए गए हैं। इस पर पुलिस की गाड़ियां, एंबुलेंस और दमकलें पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

उदयपुर में गैस प्लांट पर एयर स्ट्राइक का वीडियो उदयपुर के साकरोदा स्थित भारत पेट्रोलियम के गैस प्लांट के लिए मॉक ड्रिल का मैसेज जारी हुआ। यहां गैस प्लांट में एयर स्ट्राइक की जानकारी दी गई। इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे। फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं अंबेरी इलाके में भी फायरिंग और इमरजेंसी का मैसेज दिया गया। एक फायर ब्रिगेड अंबेरी के लिए रवाना की गई।

बांसवाड़ा में बम ब्लास्ट की मॉक ड्रिल बांसवाड़ा में बम की सूचना की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यहां गोविंद गुरु राजकीय कॉलेज में ब्लास्ट का सीन क्रिएट किया गया। इस दौरान सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया।

अजमेर में मॉक ड्रिल शुरू, अलर्ट सायरन बजाया अजमेर में कलेक्ट्रेट पर अलर्ट सायरन बजाया गया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड ने सायरन बजाते हुए चक्कर काटे। इसके बाद अधिकारियों के साथ फायर ब्रिगेड सराधना के लिए रवाना हुई।

जैसलमेर में हवाई हमले की मॉक ड्रिल शुरू पाकिस्तान से सटे जैसलमेर में मॉक ड्रिल की शुरुआत हो गई है। सायरन बजा कर लोगों को हवाई हमले के लिए आगाह किया जा रहा है। जैसलमेर में सूली डूंगर पर सायरन बजाया गया। यहां सोनार किले के पास मॉक ड्रिल हो रही है।