छत्तीसगढ़ प्रदेश के सिंधी समाज सहित विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जताया आभार, चेट्रीचंड्र पर दिया अवकाश का उपहार…

रायपुर , 17 मार्च 2023 : संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा आज सिंधी समाज के लिए बड़ा ही गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी वर्गों को दृष्टिगत रखते हुए सिंधी समाज को भी साथ में लेकर कांग्रेस सरकार समानता के अधिकार को प्रतिपादित कर रही है।
इसीलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी वर्गों के तीज त्यौहारों के अवकाश में एक और अवकाश, सिंधी समाज के प्रमुख त्यौहार चेट्रीचंड्र के पावन उपलक्ष्य में नगर निगम व नगर पालिका को दिये जाने की घोषणा छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किया।
इस संबंध में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सिंधी संगठनों एवं समाजों व सिंधी नागरिकों, व्यवसायियों ने विधायक विकास उपाध्याय जी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का हार्दिक दिल से धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री जी को भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद मिले, दोस्तों और प्रियजनों का प्यार मिले… यह शुभकामना भी दी।

You may have missed