बारिश पूर्व सफाई और जलभराव समाधान को लेकर विधायक पुरंदर मिश्रा ने लिया फील्ड निरीक्षण, जल्द बनेगा नया नाला

रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आज नगर निगम की बारिश पूर्व तैयारियों का फील्ड में जाकर निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्री अवतार भारती बागल, जोन 2 कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी.डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया, उप अभियंता श्री सुधीर भट्ट, श्री निर्मल तिग्गा और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

जयस्तंभ चौक से रजबंधा तक नया नाला निर्माण प्रस्तावित
विधायक मिश्रा ने जयस्तंभ चौक और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के समय जलभराव की समस्या को देखते हुए दो मीटर चौड़े नए नाले के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यह नाला जयस्तंभ चौक से मधु स्वीट्स, बॉम्बे मार्केट होते हुए रजबंधा मैदान के बड़े नाले से जोड़ा जाएगा, जिससे गंदे पानी की सुचारू निकासी सुनिश्चित हो सके।

रजबंधा क्षेत्र में जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने प्रेस कॉम्प्लेक्स क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां से गुजरने वाले गंदे पानी की निकासी को सीधे बड़े नाले से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि बरसात के समय सड़क पर जलभराव न हो।

विभिन्न क्षेत्रों में सफाई और अवैध निर्माण पर कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जयस्तंभ चौक, बॉम्बे मार्केट, रजबंधा मैदान, कल्लू गैरेज मौदहापारा, जोन 2 कार्यालय, तात्यापारा, बढ़ईपारा, अमीनपारा, केलकरपारा और स्टेशन क्षेत्र समेत कई वार्डों की सफाई व्यवस्था देखी गई। कल्लू गैरेज से जोन 2 कार्यालय तक गंदे पानी की सुगम निकासी के लिए नया नाला निर्माण प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बोरवेल क्षतिग्रस्त करने पर नाराजगी, अवैध कब्जे पर निर्देश
मोमिनपारा में नगर निगम के बोरवेल में मलमा डालने और कैसिंग पाइप को जाम करने की जानकारी मिलने पर सभापति ने संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करने और क्षतिपूर्ति वसूलकर बोरवेल को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।
वहीं, इंदिरा गांधी वार्ड के केलकरपारा क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा नाली पर अवैध दीवार बनाकर कब्जा करने पर इसे तत्काल हटाने और बारिश पूर्व नाली सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए हैं।

जलभराव मुक्त रायपुर के लिए तेजी से काम में जुटा प्रशासन
विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने साफ कहा कि राजधानी में बारिश से पहले सफाई और जलनिकासी के हर उपाय समय रहते पूरे हों ताकि आम नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो। अधिकारियों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed