रायपुर , 01 मई 2023 : उत्तर विधानसभा के रविशंकर शुक्ल वार्ड के यादव पारा में उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद व एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी का क्षेत्रवासियो ने पुष्प वर्षा एवम पुष्पामाला से भव्य स्वागत अभिनंदन किया विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत लगभग सभी समाज को भवनों की सौगात विधायक निधि से दी है।
मध्यम व निम्न परिवारों को सांस्कृतिक एवम धार्मिक आयोजनो में आर्थिक रुप से भवनों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हु आगे व्यक्तव्या में कहा की हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है की सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सके ,साथ ही क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित आवासीय पट्टे की मांग पर कहा की 80आवेदको में 60हितग्राहीयो की सूची हमारे पास है आपको जल्द सौप दी जाएगी इस पर आकाश तिवारी ने क्षेत्रवासियो की ओर से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर एम आई सी सदस्य एवम सक्रिय पार्षद आकाश तिवारी ,विश्वनाथ यादव, दीनानाथ साहू , गणेश राम साहू , विनोद साहू,, पवन साहू, राज यादव , लखन यादव, नंदू यादव , नरहरी सोना, मनोज छुरा, रमलू साहू ,किशोर यादव ,करन रेड्डी, सनी यादव , दीपेश वर्मा , कुलदीप यादव,कामता यादव , सीमा श्रीवास्तव, रश्मि, ,सुनीता नेताम ,गौरी यादव , सिया यादव , उषा , अनीता , देवकी , भूमि, शांति बाई छुरा, गौरी सोना,दिनेश निर्मलकर , दुर्गी निर्मालकर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे