रायपुर, 27 मार्च 2023 : उत्तर विधानसभा में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य से प्रदेश की जनता को बेहतर सड़क से आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने उत्तर विधानसभा के हर वार्डो के गलियों का डामरीकरण कार्य कराकर अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सेवा दे रहे है काशीराम नगर में जुनेजा ने पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमैन सुनील छतवानी ,एल्डरमैन सी एस ठाकुर एवम कॉलोनीवासियों के साथ 12लाख के नाली निकासी निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर भूमिपूजन किया बने कॉलोनियों के अपशिष्ट जलो के प्रबंधन को देखते हुए नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है यह निर्माण सुयोग विहार से उद्योग भवन तक किया जाएगा।
बरसात के पहले यह कार्य पूर्ण हो जायेगी क्षेत्रवासियो ने जुनेजा का को विभिन्न विकास मुद्दो के मांग से अवगत कराए साथ ही कॉलोनी में पेवर्श ब्लॉक की मांग की जिस पर जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमैन सुनील छतवानी ,एल्डरमैन सी एस ठाकुर, सागर दुलानी,विक्की वाधवानी,अमर बजाज,विकास ठाकुर, रानू कुर्रे, जित्तू बारले,विजय कुमार सोनी, प्रकाश त्रिवेदी, डॉक्टर सुनील अग्रवाल,जगेंद्र सिंह,असीम पटनायक,मनिंदर पाल सिंह सूरी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।