विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेमीचंदगली की सड़क का किया शुभारंभ…

रायपुर , 08 जून 2023 : उत्तर विधानसभा में सड़को के नव निर्माण एवम डामरीकरण धड़ाधड़ चल रहे है विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने क्षेत्र के सबसे वरिष्ठ नागरिक डॉ आलूवालिया ने विधिवत पूजन कर श्री फल फोड़कर भूमिपूजन किया यह सड़क 20 साल बाद बनने जा रही है जिससे क्षेत्र के लोगो में उत्साह है यह सड़क की निर्माण लागत 10लाख रू है यह शहर के तेलघानी नाका जाने वाले लोगो के सरलतम मार्ग है।
इसके बनने से लोगो को आवागमन में सुविधा होगी ।इस अवसर पर अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा,क्षेत्र पार्षद एवम एम आई सी सदस्य रितेश त्रिपाठी,, प्रवीण मैशरी,हरीश साहू, ऋषि साहू ,पप्पू सेन,सैय्यद हुसैन, बग्गा भैया, बंटी शर्मा,नंद जी शर्मा,राधे नायक,अशोक वर्मा,मुकेश सेन, संतु निषाद, डॉ गजेंद्र साहू,सावित्री चंद्रवंशी,रोहिणी ध्रुव,दिनेश फुटान, बबला ठाकुर,राजेश साहू, अरूण जघेल,कमल घृतलहरे,सेवक महानंद, माधो छुरा,अक्कू नाग सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You may have missed