विधायक कुलदीप जुनेजा ,निगम आयुक्त एवम छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने पंडरी कपड़ा मार्केट का किया दौरा…

रायपुर, 2 अगस्त 2023 : उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, छत्तीसगढ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी एवम निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कपड़ा व्यवसायियों के साथ मार्केट का दौरा किया मध्यभारत की सबसे बड़ा कपड़ा बाजार कहे जाने वाले पंडरी मार्केट में पार्किंग की व्यवस्था का उचित स्थान अभी तक निर्धारित नही है ऐसे में कपड़ा बाजार के चारो ओर आने वाले ग्राहक सड़को पर ही गाड़िया खड़ी कर देते है आसपास विभिन्न स्थानों के आवाजाही के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है और घंटो लाइन लगती है जिसके समाधान में विधायक कुलदीप जुनेजा ने मल्टीलेवल पार्किंग का सुझाव दिया जिस पर नॉमिनल चार्जेस के साथ गाड़ी को व्यवस्थित होने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सकता है निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नालियों की सफाई नही होने से जोन कमिश्नरों पर जम कर बरसे बरसात में जाम होने से दुकानों में पानी भर जाता है जिसके निराकरण के लिए प्राथमिकता से सफाई गैंग लगाकर साफ करने के निर्देश दिए इसके अलावा व्यापारियों द्वारा बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड कराने की मांग रखी जिस पर जुनेजा ने जल्द ही कार्य करवाने का आश्वासन दिया,विभिन्न स्थानों पर पेयजल एवम शुलभ शौचलय निर्माण की मांग की जिस पर निगम आयुक्त ने अधिकारियो को निर्देशित कर जल्द ही स्थान चयन कर प्रकरण तैयार करने के लिए निर्देशित किया साथ ही नालियों की स्थिति जर्जर होने से पानी सड़को पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है जिसपर निगम आयुक्त ने धारा 188के तहत कार्यवाही कर अवैध दुकान जो की नालियों के उपर बने है उन्हें 3दिन अंदर नोटिस देकर नियमितीकरण कराने के लिए कहा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी,जोन आयुक्त लोकेश चंद्रवंशी एवम अन्य अधिकारीगण ,कपड़ा मार्केट व्यापारी के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed