रायपुर 5 जुलाई 2023 : भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं, वहीं पीएम के रायपुर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी यहां पहले शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के रायपुर दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है।
जानिए पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान सुबह सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा।
प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के हेलपैड पर लैंड करेगा।हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
सुबह 10 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 20 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी शासकीय कार्यक्रम में रहेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद मोदी साइंस कॉलेज मैदान में ही आयोजित भाजपा की सभा में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 11 बजकर 30 मिनट से लेकर 12 बजकर 10 मिनट तक सांइस कॉलेज मैदान में रहेंगे।
प्रधानमंत्री का हैलीकॉप्टर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हेलीपैड से रायपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा।
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का विशेष विमान दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर के लिए उड़ जाएगा।