मौसम अलर्ट : भारी बारिश में कई राज्य में अलर्ट जारी…
नई दिल्ली 07 जुलाई 2022 : देश के मौसम कई राज्यों मेंभारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से कई इलाकों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड होती दिख रही है, मैदानी इलाकों में जबरदस्त जलभराव हो गया है. जगह-जगह भारी बारिश से लोग पमौसम अलर्ट मौसम परेशान हैं। अब इस बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना हुई है । लगातार हो रही बारिश के बाद बुधवार को अचानक से बादल फट गया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन घटना के तुरंत प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. स्थानीय लोगों से संपर्क साधा जा रहा है,
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून तक जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां से भी लगातार लैंडस्साइड और रास्ते बंद की खबरें आ रही हैं । वैसे लैंडस्लाइ तो कर्नाटक में भी देखने को मिला है।
इस बीच ओडिशा के लिए भी अलगे तीन-चार दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है । भारतीय मौसम विभाग (IMD) के भुवनेश्वर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि अगले 5 दिन तक ओडिशा के विभिन्न जिलों में वज्रपात से साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में ऑरेंज एवं 13 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
