रायपुर, 04 जनवरी 2023 : मौसम विभाग ने रायपुर में भी बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी में भी बीते कल से घना कोहरा छाया हुआ है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
घने कोहरे के कारण दोपहर के वक्त भी लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ ही रेनकोट पहने भी देखा गया। उत्तरी छत्तीसगढ़ भी पूरी तरह से घने कोहरे से ढंका रहा। घने कोहरे व ठंड को देखते हुए प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सात जनवरी तक स्कूल भी बंद हो गए।
उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरा छाने व धूप न निकलने से दिन में भी रात जैसी ठंड रही। कोहरा व बारिश की वजह से रायपुर के अधिकतम तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आ गई।