इलाज से पहले मनमानी: मेकाहारा के मेन गेट पर प्राइवेट एंबुलेंस का स्टैंड, चालकों की गुंडागर्दी से मरीज के परिजन की पिटाई
 
                रायपुर।
राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल) के मुख्य द्वार पर इन दिनों प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की मनमानी खुलकर सामने आ रही है। आरोप है कि कुछ चालकों ने अस्पताल गेट पर कब्जा कर अपना गैर-आधिकारिक एंबुलेंस स्टैंड बना लिया है। मरीजों के परिजनों से मनचाही रकम वसूलने के साथ-साथ उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
परिजन से की मारपीट
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को एक मरीज के परिजन ने एंबुलेंस किराया तय करने को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद तीन चालकों ने उसे धक्का देकर पीट दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। हालांकि, मारपीट करने वाले चालक मौके से फरार हो गए।
गेट पर चल रही अवैध वसूली
अस्पताल आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि कुछ एंबुलेंस चालक अस्पताल प्रशासन की नाक के नीचे मनमाने दाम वसूल रहे हैं। छोटी दूरी के लिए भी ₹800 से ₹1000 तक चार्ज लिया जा रहा है। कई बार मरीजों के परिजनों से झगड़े और धमकाने की शिकायतें मिल चुकी हैं।
अस्पताल प्रशासन ने कहा – कार्रवाई होगी
मेकाहारा प्रबंधन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अवैध रूप से एंबुलेंस स्टैंड चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधन ने पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी है ताकि अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा सके।
पुलिस जांच में जुटी
रायपुर पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ मारपीट और अवैध वसूली के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

