राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाली आरएससीएल टीम से मिले एमडी मयंक चतुर्वेदी
रायपुर, 17 जून 2022 : महापौर एजाज ढेबर ने हीरा ग्रुप के सहयोग से 15 लाख रुपए की लागत से सिर्फ़ 3 माह में पूर्ण किए गए पंजा चौक सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में
सभापति प्रमोद दुबे, एमआई सी सदस्य आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल,ज़ोन कमिश्नर विनय मिश्रा, हीरा ग्रुप के संचालक विनोद पिल्लई सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे ।
इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने शहर विकास एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में हीरा ग्रुप के सहयोग की सराहना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि शहर में अपनी सेवा दे रहे अन्य सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों की भी सहभागिता से रायपुर सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में प्रतिष्ठित रहेगा ।
सभापति प्रमोद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि महापौर एजाज ढेबर के संकल्प के साथ जुड़कर सभी एकजुट होकर शहर विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे।
संस्कृति विभाग के प्रमुख आकाश तिवारी ने ऐतिहासिक चौक-चौराहों को संवारने में हीरा ग्रुप के प्रयासों की सराहना की ।इस अवसर पर एम आई सी सदस्य सुंदर जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, हीरा ग्रुप के संचालक पिल्लई ने भी अपने विचार व्यक्त किए।