महापौर का निर्देश: टाउन प्लानर्स फील्ड में उतरें, पार्षदों के साथ वार्डों का करें दौरा, रायपुर का सिटी डेवलेपमेंट प्लान तैयार करें
रायपुर | नगर संवाददाता
रायपुर के समग्र विकास और योजनाबद्ध विस्तार को लेकर महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम के टाउन प्लानर्स को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फील्ड में उतरकर पार्षदों के साथ मिलकर वार्डों का निरीक्षण करें और जमीनी जरूरतों के आधार पर सिटी डेवलेपमेंट प्लान (CDP) तैयार करें।
महापौर ने बैठक में कहा,
“डायग्राम और टेबल से शहर नहीं बनते। जनता की असली ज़रूरतें वार्डों की गलियों में दिखती हैं। प्लानिंग टेबल से निकलकर ज़मीन पर आना होगा।”
वार्ड स्तर पर प्राथमिकता तय होगी
महापौर ने स्पष्ट किया कि हर वार्ड की ज़रूरतें अलग हैं — कहीं सीवरेज, कहीं जल निकासी, कहीं ग्रीन स्पेस या यातायात व्यवस्था की जरूरत है। इसलिए टाउन प्लानिंग टीम को पार्षदों के साथ मिलकर वार्ड-वार्ड माइक्रो लेवल पर डाटा कलेक्शन करने और उसी के आधार पर प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है।
वास्तविकता पर आधारित प्लानिंग की जरूरत
महापौर ने कहा कि अब प्लानिंग “एक साइज फिट्स ऑल” की बजाय, लोकल जरूरतों और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर होनी चाहिए। इसके लिए गली, चौक, पार्क, नाले, स्कूल, ट्रैफिक हॉटस्पॉट तक का सर्वे जरूरी है।
