होली के बाद शहर में सफाई व्यवस्था पर महापौर मीनल चौबे का सख्त रुख, अफसरों को दिए कड़े निर्देश

1. होली के दो दिन बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था में लापरवाही
रायपुर शहर में होली के त्योहार के दो दिन बाद भी रविवार को सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। पुराने मोहल्लों की गलियां तो दूर, प्रमुख बाजारों की सड़कों तक की सफाई नहीं हुई थी। कचरा सड़कों पर फैला रहा, और नालियां प्लास्टिक के गिलास और प्लेट्स से अटी पड़ी थीं।

2. महापौर ने सफाई की स्थिति देखकर उठाए सवाल
महापौर मीनल चौबे ने कई वार्डों से सफाई को लेकर शिकायतें मिलने के बाद खुद शहर का दौरा किया। उन्होंने सड़कों और नालियों में गंदगी देख हैरान होकर अफसरों से सवाल किया और सफाई में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

3. संडे बाजार में जाम और कचरे की समस्या
महापौर केके रोड होते हुए मौदहापारा पहुंचीं, जहां संडे बाजार के कारण सड़क पर जाम की स्थिति थी। महापौर ने जानकारी ली तो पता चला कि साप्ताहिक बाजार के कारण इस रोड पर सुबह से दोपहर तक यही हाल रहता है। उन्होंने जोन-2 कमिश्नर आरके डोंगरे को सड़क के किनारे दुकानदारों को व्यवस्था करने का निर्देश दिया और सड़कों पर सामान फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही।

4. एमजी रोड और नाइट चौपाटी में भी सख्त निर्देश
महापौर ने एमजी रोड पहुंचने के बाद मंजू-ममता के संचालकों को निर्देश दिए कि वे सड़क पर व्यवसाय न करें। इसके अलावा, उन्होंने नाइट चौपाटी में खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालों से कहा कि वे प्लास्टिक के डिस्पोजेबल गिलास और प्लेट का इस्तेमाल न करें और इसके बदले कागज या कांच की प्लेट का उपयोग करें। महापौर ने प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का भी आदेश दिया।

5. सफाई को लेकर महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश
महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणिग्रही को भी नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए, ताकि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके और गंदगी और बदबू की समस्या न बढ़े।

महापौर के सख्त रुख और कार्रवाई के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और प्लास्टिक का उपयोग भी पूरी तरह से रोका जाएगा।