महापौर मीनल चौबे ने देवेंद्र नगर चौक में शेड गिरने की घटना का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

आज आए भारी आंधी-तूफान के चलते रायपुर के देवेंद्र नगर चौक में शेड गिरने की सूचना मिलते ही महापौर मीनल चौबे घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त शेड को तुरंत हटाया जाए और यातायात व्यवस्था को शीघ्र सुचारू किया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय नागरिकों से चर्चा करते हुए महापौर मीनल चौबे ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।