निगम प्रशिक्षण केंद्र में 60 महिलाओं को सिलाई डिप्लोमा प्रमाणपत्र महापौर मीनल चौबे व अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए और उत्साहवर्धन किया

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा महाराणा प्रताप स्कूल परिसर में आदिवासी छात्रावास में चूड़ी लाईन शनि मन्दिर के समीप संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में सिलाई के छह माह के सिलाई व्यवसायिक (डिप्लोमा ) प्रशिक्षण में प्रशिक्षित 60 महिलाओं को आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सिलाई प्रमाणपत्र (डिप्लोमा ) प्रदत्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान महापौर कक्ष में नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा और निगम व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की प्रभारी श्रीमती राधा साहू की उपस्थिति रही|
विगत निरन्तर 13 वर्षो से सेवारत निगम व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की प्रभारी श्रीमती राधा साहू ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे को बताया कि रायपुर मगर निगम द्वारा महिलाओं के संबल के लिये विगत 45 वर्षों से वर्ष 1980 से निरन्तर व्यबसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा हैं. पहले संचालन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्टेडियम परिसर से होता था, वर्तमान में शनि मन्दिर के पास चूड़ी लाईन स्थित महाराणा प्रताप स्कूल परिसर में आदिवासी छात्रावास में संचालन किया जा रहा है.निगम के व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में महिलाओं और युवतियों की दो बेच लगाई जाती है. प्रत्येक बेच में 30 महिलाओं और युवतियों को छह माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम का सिलाई प्रशिक्षण देने के पश्चात लिखित पेपर, प्रेक्टिकल, फाइल बनाने की परीक्षा ली जाती है. इसके उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर नगर निगम रायपुर के सम्बंधित जोन कमिश्नर और रायपुर नगर निगम के आयुक्त द्वारा इस पर हस्ताक्षर प्रमाणित कर किया जाता है|