रायपुर , 26 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में अपर आयुक्त जयंत नाहटा, अभिषेक अग्रवाल, शैलेन्द्र पाटले, प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय सहित उपायुक्त कृष्णादेवी खटीक, डॉक्टर आर. के. डोंगरे,ए. के. हालदार, राजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त शर्मा, राजेश शर्मा, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता जल बद्री चंद्राकर, सभी जोन कमिश्नरगणों, कार्यपालन अभियन्तागणों, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक ली एवं कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि दिनांक 30 जुलाई 2023 से राजधानी शहर रायपुर में पदयात्रा प्रारम्भ होगी.
उक्त दिवस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर मार्गदर्शन देंगे. सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में वार्डवार पदयात्रा होगी एवं सभी वार्डों में किये गये विकास कार्यों की जानकारी वार्डवासियों को संवाद कर दी जायेगी. वार्डवासियों की जनसमस्याएं सुनकर उनका त्वरित निदान करवाया जायेगा. महापौर ने सभी 70 वार्डों में पूर्ण किये गये विकास कार्यों की वार्डवार जानकारी तैयार करवाने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिये हैँ.
महापौर ने शहर की स्वच्छता को सुधारने का कार्य प्राथमिकता से करवाकर सफाई को लेकर नागरिकों को जागरूक बनाने का कार्य वार्ड पार्षदगणों के नेतृत्व में करने के निर्देश दिये हैँ एवं लोगों को प्रतिदिन सूखा एवं गीला कचरा घर में पृथक करके देने जागरूक बनाने कहा है एवं सभी नागरिकों से नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रायपुर शहर को श्रेष्ठ स्थान दिलवाने घर पर ही रसोई का गीला कचरा एवं घर का सूखा कचरा पृथक करके निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने का आव्हान किया है.
महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर की खराब सड़कों एवं गड्ढों को सुधारकर सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये. आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरगणों एवं कार्यपालन अभियंताओं को 15 से 30 सितम्बर 2023 तक के मध्य अभियान चलाकर खराब सड़कों में आवश्यक पेचवर्क सुधार मरम्मत कार्य करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ. आयुक्त ने मोती बाग, अनुपम गार्डन, अन्य बड़े उद्यानों, सब्जी बाजारों सार्वजनिक स्थानों में जहां कहीं भी बारिश में जल भराव की समस्या आती है, वहाँ स्थल निरीक्षण कर जल की सुगमता से निकासी की आवश्यक व्यवस्था जनहित में करवाने के निर्देश सम्बंधित जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियन्ताओं को दिये हैँ.