महापौर एजाज ढेबर ने बुद्ध पूर्णिमा पर झूलेलाल सरोवर कटोरा तालाब में बुद्ध की मूर्ति अनावृत्त…

रायपुर , 05 मई 2023 : आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने झूलेलाल सरोवर कटोरा तालाब में महात्मा गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, शीतल कुलदीप बोगा सहित बौद्ध समाज के गणमान्य जन, सामाजिक कार्यकर्त्तागण, महिलाएं, नवयुवकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध की मूर्ति के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के अंदर जीवन में आगे बढ़ने हेतु शान्ति सहित एक प्रेरणादायी ऊर्जा प्राप्त हो जाती है. महात्मा गौतम बुद्ध द्वारा दिये गये समस्त उपदेश निश्चित रूप से वर्तमान समय के दौर में और अधिक प्रासंगिक हैँ. उनके द्वारा बतलाये गये मार्गो पर चलकर प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में शान्ति, प्रेम, सहिष्णुता, दया, करुणा, सहानुभूति जैसे सकारात्मक मानवीय गुणों की सहजता एवं सरलता से प्राप्ति करने प्रेरणा जागृत कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *