महापौर एजाज ढेबर ने निगम जोन 7 के कार्यों की समीक्षा की, सफाई अभियान चलाने दिये निर्देश…

रायपुर , 08 जून 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के महापौर कार्यालयीन कक्ष में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के कार्यों की समीक्षा जोन 7 जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री भोलाराम साहू, प्रकाश जगत, कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, दीपक जायसवाल, अमर बंसल, जोन कमिश्नर रघुमणि प्रधान, कार्यपालन अभियन्ता अमृत मिशन अंशुल शर्मा, सहायक अभियन्ता विद्युत संदीप शर्मा, सहायक अभियन्ता गोविन्द बंजारे , सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू ,जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे सहित अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में की एवं पार्षदगणों से चर्चा करते हुए वार्डों में प्रगतिरत विकास कार्यों को लेकर जानकारी ली और वार्डों के विकास कार्यों को लेकर सुझाव मांगे.
महापौर एजाज ढेबर ने जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को जोन के तहत कोटा स्थित बीएसयूपी / प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर में सफाई मित्रों का विशेष गैंग भेजकर तत्काल विशेष सफाई अभियान चलाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. महापौरश्री एजाज ढेबर ने बारिश प्रारम्भ होने के पूर्व सभी वार्डों के समस्त नालों एवं नालियों की सुव्यवस्थित तौर पर अभियान पूर्वक सफाई करवाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी पूर्व निश्चित करने निर्देशित किया, ताकि मानसून की बारिश के दौरान कहीं पर भी जल के भराव की समस्या से नागरिकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े.
पार्षदगणों की मांग पर वार्डों में सड़क बत्ती बंद होने के चलते उत्पन्न अंधकार की जनसमस्या को त्वरित रूप से दूर करने अविलम्ब स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था देना जनहित में सुनिश्चित करवाने के कार्य को जनहित में प्राथमिकता देना सुनिश्चित करने के सहायक अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये, वहीं वार्डों में गर्मी के दौरान आ रही पेयजल समस्या का त्वरित निदान करने आवश्यक कदम उठाने कार्यपालन अभियन्ता अमृत मिशन को निर्देशित किया. महापौर ने समीक्षा के दौरान जोन कमिश्नर को जोन के तहत सभी वार्डों में वर्तमान में प्रगतिरत समस्त विकास कार्यों को जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करवाकर तेज गति से गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.