महापौर एजाज ढेबर ने रावतपुरा फेस – 2 का किया निरीक्षण, नागरिकों हेतु चलने योग्य मार्ग बनवाने तत्काल बजरी, मलबा डलवाने के दिये निर्देश

रायपुर , 27 जून 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 6 के क्षेत्र में आने वाले रावतपुरा आवासीय कॉलोनी फेस – 2 का प्रत्यक्ष अवलोकन वहां के रहवासियों के अनुरोध पर जनसमस्याओं को प्रत्यक्ष देखने किया.
महापौर एजाज ढेबर ने जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियन्ता हरेन्द्र कुमार साहू, सहायक अभियन्ता अतुल चोपड़ा, उप अभियन्ता राहुल थोरानी सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों एवं क्षेत्र के रहवासियों की उपस्थिति में किया।
सड़क और नाली नहीं होने के कारण लगातार बारिश के चलते मार्गो में हो रहे जल के जमाव को देखा. महापौर ने जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता को रावतपुरा फेस 2 के मार्गो में तत्काल व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार बजरी एवं मलबा डलवाकर मार्गो को चलने योग्य बनवाना जनहित में प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.
महापौर एजाज ढेबर द्वारा निजी बिल्डरों द्वारा नाली एवं सड़क नहीं बनाये जाने को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियन्ता को सम्बंधित निजी बिल्डरों को नगर निगम में बुलवाकर इस सम्बन्ध में उनसे चर्चा कर वार्डवासियों की जनसमस्या का त्वरित समाधान करवाने के निर्देश दिये.महापौर ने विकास शुल्क की राशि का पूर्ण सदुपयोग करवाने के साथ सड़क एवं नाली के विकास कार्य रावतपुरा फेस 2 आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में करवाने प्रस्ताव देकर सक्षम स्वीकृति लेकर कार्य जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से शीघ्र प्रस्तावित करने के निर्देश दिये हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *