महापौर एजाज ढेबर ने शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु 10 लाख देने की घोषणा…

रायपुर , 12 जनवरी 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालीबाडी चैक के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर निधि के स्वेच्छानुदान मद से महाविद्यालय परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु 10 लाख रू. की स्वेच्छानुदान राषि देने की घोषणा की है।

महापौर एजाज ढेबर ने कार्यक्रम में पहुंचकर राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महापौर ने छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के साथ मंच से विभिन्न परीक्षाओं में प्रथम स्थान पर आने वाली महाविद्यालय की छात्राओं को सम्मानित किया।