रायपुर ,13 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वार्डवासियों की समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन जोन 6 जोन अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव सहित सम्बंधित अधिकारियों, वार्डवासियों की उपस्थिति में किया.
महापौर एजाज ढेबर ने नाली निर्माण सहित विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जोन अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सहित वार्ड के रहवासियों से चर्चा कर जानकारी ली एवं इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों को जनहित की दृष्टि से आवश्यक निर्देश दिये. महापौर एजाज ढेबर ने बारिश के दौरान वार्ड के जल भराव की समस्या से सम्बंधित स्थलों में सफाई व्यवस्था का निरन्तरता से विशेष ध्यान देकर गन्दे पानी की निकासी का सुगम प्रबंधन समूचे मानसून की अवधि के दौरान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
महापौर ने सावन के पवित्र माह में वार्ड के शिव मन्दिर में पहुंचकर परमपिता परमेश्वर की विशेष पूजा की एवं उनसे रायपुर को देश में सबसे सुन्दर स्वच्छ, हरित स्मार्ट सिटी बनाने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने एवं समस्त राजधानीवासियों के जीवन में सूख, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शान्ति प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना की.