महापौर एजाज ढेबर ने बंधवापारा में स्वीकृत नाले का कार्य करवाने तत्काल निविदा बुलवाने के दिये निर्देश…

रायपुर , 28 जून 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत पण्डित वामन राव लाखे वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों का सघन निरीक्षण कर जनसमस्याओं को वार्ड पार्षद एवं जोन 5 जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव सहित जोन 5 जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी, कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा, उप अभियन्ता अमृत मिशन रमेश पटेल सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों, वार्ड के गणमान्य रहवासियों की उपस्थिति में प्रत्यक्ष देखा एवं जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान करने आवश्यक निर्देश दिये.
महापौर एजाज ढेबर ने बंधवापारा में गन्दे पानी के सुगम निकास प्रबंधन हेतु स्वीकृति के अनुसार पक्का नाला निर्मित करवाने तत्काल नियमानुसार निविदा आमंत्रित करने निर्देशित किया. मलसाय तालाब के सौंदर्यीकरण की कार्यवाही शीघ्र रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से करवाने चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता को दिये गये. वार्डवासियों ने अमृत मिशन की पाईप लाईन से कुछ स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं पहुँचने की जानकारी दी, तो महापौर एजाज ढेबर ने तत्काल उप अभियन्ता अमृत मिशन को पाईप लाईन का सर्वे करके नागरिकों को टेल एन्ड तक पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.
पण्डित वामन राव लाखे वार्ड में कुछ स्थानों पर गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति लेकर मानसून के पश्चात पक्की नालियाँ बनवाने एवं व्यवहारिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जल निकासी करवाने वर्तमान में कच्ची नाली की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये. महापौर ने वार्ड 66 के अभी निरन्तर हुई बारिश के चलते जल भराव से सम्बंधित स्थानों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं जोन कमिश्नर को जल भराव के सभी स्थानों में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर साफ – सफाई व्यवस्था का निरन्तर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये.
महापौर एजाज ढेबर ने वार्ड निरीक्षण के दौरान वार्ड निवासी राजधानी शहर के वरिष्ठ छायाकार श्री गोकुल सोनी से चर्चा एवं वार्ड के विकास को लेकर विचार – विमर्श किया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने पण्डित वामन राव लाखे वार्ड के निरीक्षण के दौरान माँ दंतेश्वरी मन्दिर एवं ममलेश्वर नाथ मंदिर में प्रभु एवं माता के श्रीचरणों का दर्शन किया एवं परमपिता परमेश्वरी एवं सर्वशक्तिमान ईश्वर से समस्त रायपुरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed