रायपुर , 30 मई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 10 कार्यालय पहुंचकर जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा एवं एमआईसी सदस्य सहदेव व्यवहार सहित पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, उमा चन्द्रहास निर्मलकर, सीमा विष्णु बारले, संध्या नानू ठाकुर, रवि ध्रुव, जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियन्ता सीबूलाल पटेल सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक लेते हुए जोन 10 के कार्यों की समीक्षा की एवं लोकहित की दृष्टि से आवश्यक निर्देश जोन अधिकारियों को दिये.
महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों को जोन के वार्डों की सभी नालियों एवं नालों की अभियान चलाकर बारिश के पूर्व सफाई करवाते हुए मानसून की बारिश के पूर्व निकास प्रबंध सुगम बनाने के निर्देश दिये हैँ, ताकि किसी भी स्थान पर जल भराव की समस्या ना आने पाये. महापौर ने अमृत मिशन योजना के तहत चल रहे पाईप लाईन टेस्टिंग के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैँ।
शीघ्र नागरिकों को पर्याप्त प्रेसर के साथ शुद्ध क्लोरिन युक्त पेयजल उपलब्ध हो सके. महापौर ने बैठक में विकास कार्यों के सम्बन्ध में पार्षदगणों से चर्चा की एवं सुझाव लिये. महापौर ने जोन कमिश्नर सहित अधिकारियों को वार्ड पार्षदगणों के साथ समन्वय रखकर वार्डों में विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ.