रायपुर, 21 अप्रैल 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने दिनांक 22 अप्रैल 2023 शनिवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर समस्त राजधानीवासियों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें दी हैं एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से संचालित लोक कल्याणकारी गौधन न्याय योजना के अंतर्गत सभी गौठानों में महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्राकृतिक गोबर से निर्मित दियों से भगवान परशुराम का विशेष पूजन आराधना करने गौ धन से निर्मित दियों को अधिकाधिक मात्रा में क्रय करके महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की छत्तीसगढ़ शासन की समाज एवं लोक कल्याणकारी मंशा को पूर्ण करने और राजधानी शहर रायपुर में इको फ्रेंडली भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया पर्व मनाने का संकल्प लेने का विनम्र आव्हान किया है.
महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने सभी नागरिकों से गौठानों में प्राकृतिक गोबर से महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गोबर के कंडों का सदुपयोग करके समाज हित में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प समाज हित में पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने लेने का एक बार पुनः विनम्र आव्हान किया है.