रायपुर , 11 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 अंतर्गत आने वाले सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 47 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वार्डवासियों की समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, जोन 4 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता पद्माकर श्रीवास सहित सम्बंधित अधिकारियों, वार्डवासियों की उपस्थिति में किया.
महापौर एजाज ढेबर ने नाली निर्माण से लेकर वार्ड पार्षद सहित वार्ड के रहवासियों से चर्चा कर जानकारी ली एवं इस सम्बन्ध में जोन कमिश्नर को आवश्यक निर्देश दिये. महापौर एजाज ढेबर ने बारिश के दौरान वार्ड के जल भराव की समस्या से सम्बंधित स्थलों में निरन्तर सफाई पर विशेष ध्यान देकर गन्दे पानी की निकासी का सुगम प्रबंधन मानसून की अवधि के दौरान प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के जोन कमिश्नर को निर्देश दिये.