महापौर ढेबर ने प्रस्तावित हमर अस्पताल के निर्माण हेतु स्थल चयन करने जोन 4 कार्यालय के समीप रिक्त भूमि का किया निरीक्षण…

रायपुर ,27 जुलाई 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ नगर निगम जोन क्रमांक 4 कार्यालय के समीप रिक्त भूमि का निरीक्षण छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग की जनप्रिय प्रस्तावित हमर अस्पताल की योजना के आमजनों के लोकस्वास्थ्य हितार्थ शीघ्र क्रियान्वयन के सम्बन्ध में स्थल निरीक्षण किया. 
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हमर अस्पताल योजना का शीघ्र क्रियान्वयन प्रस्तावित होने से नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के अन्तर्गत मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के निवासियों सहित राजधानीवासियों को त्वरित प्राथमिक उपचार का लाभ मिलेगा एवं यह लोक स्वास्थ्य हितार्थ आमजनों के लिए अत्यंत बहुपयोगी सिद्ध होगा.