रायपुर , 20 सितंबर 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.
महापौर ने श्रीगणेश विसर्जन के पूर्व सुचारु व्यवस्था शीघ्र कायम करने सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्रता से विसर्जन कुंड को भरवाया जाना सुनिश्चित करवाने अतिरिक्त संख्या में ज्यादा हॉर्स पावर पंप लगाने के निर्देश दिये हैँ.
महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश की मूर्तियों के श्रद्धापूर्वक विसर्जन हेतु सभी आवश्यक प्रबंधन शीघ्र प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने निर्देशित किया है.