रायपुर के फोम फैक्ट्री में भीषण आग: 18 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत

रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित कुटेसर गांव में शुक्रवार शाम एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में एक 18 वर्षीय मजदूर त्रिलोचन ध्रुव की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त फैक्ट्री के भीतर कुल 17 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से बाकी सभी समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन त्रिलोचन आग की चपेट में आ गया।

फैक्ट्री में गद्दे बनाए जाते थे और वहां बड़ी मात्रा में फोम और केमिकल जैसे ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे। मंदिर हसौद थाना प्रभारी अविनाश सिंह के मुताबिक, आग शाम करीब 7:30 बजे फैक्ट्री में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और फोम में तेजी से फैल गई।

दमकल की तीन गाड़ियां और 3 घंटे की मशक्कत
आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। एक दमकल वाहन निजी फैक्ट्री से मंगवाया गया, जबकि दो वाहन रायपुर से बुलाए गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

त्रिलोचन को नहीं बचा सके साथी
त्रिलोचन ध्रुव, जो मगरलोड (धमतरी) का रहने वाला था, आग लगते ही बाहर नहीं निकल पाया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। आग इतनी तेज थी कि त्रिलोचन का शरीर पूरी तरह जलकर राख हो गया।

फैक्ट्री मालिक से पूछताछ जारी
फैक्ट्री में काम करने वाले दर्जनभर से अधिक कर्मचारी बाहरी जिलों से आए हुए थे, जबकि चार स्थानीय निवासी थे। घटना के बाद पुलिस फैक्ट्री मालिक मुकेश अग्रवाल से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा मानकों की जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है।