शहीद के परिवार को हर विभाग में नौकरी का मौका: सोलर पैनल पर 30 हजार तक सब्सिडी, आदिवासी छात्रों को स्कॉलरशिप – साय कैबिनेट के बड़े फैसले
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में जनता से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। खासतौर पर शहीद परिवारों, किसानों, आदिवासी छात्रों और ग्रामीणों के हित में नई योजनाओं की घोषणा की गई।
कैबिनेट ने तय किया कि अब शहीद परिवार के सदस्यों को राज्य सरकार के किसी भी विभाग में नौकरी देने का अधिकार होगा, जिससे उनके लिए रोजगार के विकल्प बढ़ेंगे।
👉 शहीद परिवारों को अब सभी विभागों में मिलेगी नियुक्ति
अब तक शहीदों के परिजनों को सीमित विभागों में ही नौकरी मिलती थी, लेकिन अब सभी शासकीय विभागों में यह सुविधा लागू होगी। इससे सैनिकों और सुरक्षाबलों के परिवारों को सम्मान और सहयोग दोनों मिल सकेगा।
👉 सोलर पंप और पैनल पर 30 हजार तक की सब्सिडी
कैबिनेट ने ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत सोलर पंप और पैनल लगाने पर किसानों और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना विशेषकर उन क्षेत्रों में लागू होगी जहां बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाती।
👉 आदिवासी छात्रों को स्कॉलरशिप योजना
राज्य के आदिवासी अंचलों के छात्रों को अब स्कॉलरशिप की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया सरल की जाएगी और पात्रता बढ़ाई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा लाभ उठा सकें। इससे आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की पहुंच मजबूत होगी।
👉 अन्य अहम फैसले
-
गौठानों के संचालन और गोबर खरीदी की समीक्षा कर नई गाइडलाइन बनाने का निर्णय।
-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लंबित आवासों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश।
-
जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश, ताकि हर घर नल से जल की सुविधा समय पर पूरी हो सके।
मुख्यमंत्री साय का कहना:
“हमारी सरकार का उद्देश्य केवल घोषणाएं नहीं, धरातल पर असर दिखाना है। शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा और जनता के हितों की रक्षा हमारा संकल्प है।”
