“तेजी पर बाजार, IT स्टॉक्स चमके; भारत-अमेरिका ट्रेड डील से निवेशकों में बढ़ा भरोसा”

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 23 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 450 अंकों की उछाल के साथ 80,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी करीब 150 अंकों की तेजी के साथ 24,300 के स्तर पर पहुंच गया है।
प्रमुख प्रदर्शन:
-
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी
HCL टेक के शेयर में करीब 8% की तेज़ी दर्ज की गई है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 4.5% तक का उछाल देखा गया। -
निफ्टी के 50 में से 36 शेयर हरे निशान पर
NSE का IT सेक्टर लगभग 5% ऊपर है। रियल्टी, फार्मा और ऑटो सेक्टर में भी 2% की तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 1% की गिरावट है।
वैश्विक संकेत:
22 अप्रैल को अमेरिका के बाजारों में भी तेजी रही। डाउ जोन्स 1,017 अंक, नैस्डेक 430 अंक और S&P 500 इंडेक्स 130 अंक ऊपर बंद हुए। एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा, जापान का निक्केई नीचे रहा जबकि कोरिया, चीन और हॉन्गकॉन्ग के बाजारों में तेजी रही।
निवेशकों की गतिविधि:
22 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹1,290.43 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹885.63 करोड़ के शेयर बेचे।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील:
अमेरिका और भारत ने ट्रेड डील की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बताया कि यह समझौता प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के विजन को साकार करने की दिशा में अहम कदम है। यह एक व्यापक डील की नींव तैयार करेगा।
पिछले दिन की स्थिति:
22 अप्रैल को भी बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 187 अंक बढ़कर 79,596 और निफ्टी 42 अंक बढ़कर 24,167 पर बंद हुआ था। ITC, HUL, HDFC बैंक जैसे स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि इंडसइंड बैंक और अडाणी पोर्ट्स जैसे शेयरों में गिरावट रही।