आदमखोर तेंदुए ने डेढ़ साल के मासूम पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत…

Jaipur : राजस्थान में एक तेंदुए ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। घर में मां के पास खेल रहे बच्चे को तेंदुआ मुंह में दबोच कर भाग गया। मां उसके पीछे दौड़ती रही, लेकिन बच्चे को बचा नहीं सकी। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वन विभाग के प्रति लोगों में प्रति नाराजगी भी है।
मामला जयपुर के नजदीक जमवारामगढ़ इलाके का शुक्रवार शाम का है। यहां के वासना गांव के रहने वाले बलराम ने बताया कि उनका बेटा कार्तिक (1.5) घर के आंगन में खेल रहा था। पास ही उसकी मां काम कर रही थी। इसी दौरान दबे पांव घर में घुसा तेंदुआ उसके बेटे को लेकर भाग गया। बच्चे की चीख सुनकर मां उसके पीछे दौड़ी। गांववाले भी शोर सुनकर पीछे भागे, लेकिन तब तक वह जंगल में घुस गया था और बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया था।
ग्रामीणों की भीड़ को देख तेंदुए ने बच्चे को जंगल में छोड़ दिया। गंभीर रूप से जख्मी हालत में मासूम को कूकस (जयपुर) के पास निम्स हॉस्पिटल लेकर आए। यहां से उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में वन विभाग का कहना है कि तेंदुए का आड़ा डूंगर क्षेत्र में लगातार मूवमेंट रहता है। वन विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से हम लेपर्ड को पकड़ने में सक्षम नहीं है। दरअसल, राजस्थान के वन कर्मचारी 6 फरवरी से 15 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed