कांग्रेस को चार्ज करने रायपुर आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे, 7 जुलाई को होगी खड़गे और वेणुगोपाल की बड़ी सभा
रायपुर। आगामी चुनावों से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को नई ऊर्जा देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। उनके साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे। इस दिन रायपुर में एक बड़ी कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम को पार्टी के पुनर्गठन और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। खड़गे और वेणुगोपाल पार्टी की वर्तमान स्थिति, चुनावी रणनीति और संगठनात्मक ढांचे पर नेताओं व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता वापसी के बाद कांग्रेस संगठन को फिर से सक्रिय करने की कोशिशों के तहत इसे एक बड़ा आयोजन माना जा रहा है। रायपुर के अलावा, खड़गे का प्रदेश के अन्य जिलों में भी कार्यक्रम तय किया जा सकता है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलाध्यक्षों, विधायकगणों, पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
