रामगढ़ पहाड़ी में बड़ा हादसा: बंदरों से बचने के चक्कर में 11 साल की बच्ची 150 फीट गिरी खाई में, 3 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू

सरगुजा (छत्तीसगढ़): ऐतिहासिक रामगढ़ पहाड़ी में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब एक 11 साल की बच्ची बंदरों से बचने के दौरान 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है। बेबी राजवाड़े, जो भैयाथान के डुमरिया गांव की निवासी है, सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ रामगढ़ पहाड़ी पर भगवान राम के मंदिर में पूजा करने पहुंची थी।

रामगढ़ मंदिर के पास अक्सर बंदरों का झुंड सक्रिय रहता है। मंदिर से कुछ दूरी पर चंदन मिट्टी के पास जब बंदर अचानक उछलने लगे तो बेबी उनसे बचने की कोशिश में खाई के किनारे पहुंच गई, जहां उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गई।

रेस्क्यू टीम ने निभाई अहम भूमिका

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों अशोक बैगा, परमेश्वर, हिमांचल और अंकित ने रस्सियों के सहारे नीचे उतरकर घायल बच्ची तक पहुंच बनाई और उसे सुरक्षित ऊपर लाया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।

इलाज के बाद बच्ची हो रही है ठीक

बच्ची को तत्काल उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके सिर और पैरों में चोटें हैं, लेकिन स्थिति अब स्थिर है। बीएमओ डॉ. योगेंद्र पैकरा ने बताया कि सिटी स्कैन और एक्स-रे रिपोर्ट सामान्य हैं और बच्ची अब बातचीत करने की स्थिति में है।

पहले भी हो चुका है हादसा

गौरतलब है कि 3 अप्रैल को भी इसी पहाड़ी से एक और बच्ची बंदरों के कारण करीब 200 फीट नीचे गिर गई थी। बार-बार हो रहे इन हादसों ने प्रशासन के सामने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।