महावीर जयंती 2025: पेंड्रा-गौरेला में निकली भव्य शोभायात्रा, झांकियों और संदेशों ने मोहा मन

पेंड्रा और गौरेला के सकल दिगंबर जैन समाज ने गुरुवार को महावीर जयंती के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। समाज के सभी वर्गों के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया।
बच्चों की झांकियों और संदेशों ने बटोरी सराहना
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान आदिश्वर पाठशाला के बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत कीं और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भगवान महावीर के दो प्रमुख संदेशों को जीवंत किया:
-
‘जियो और जीने दो’
-
‘अहिंसा परमो धर्मः’
बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सकल दिगंबर जैन समाज पेंड्रा के अध्यक्ष और सर्वोदय तीर्थ अमरकंटक के मुख्य ट्रस्टी नीरज जैन ने कहा कि यह आयोजन न केवल समाज में एकता लाने का प्रयास है, बल्कि भगवान महावीर के आदर्शों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी है।