Maharashtra CM : एकनाथ शिंदे ने 26 नवंबर मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा !

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। कुछ देर में सरकारी सह्याद्री गेस्ट हाउस पर तीनों नेता एक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है। नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है। तब तक शिंदे कार्यवाहक CM रहेंगे। शिंदे 28 जून 2022 से 26 नवंबर 2024 तक CM रहे। नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल है। आज ही उनके नाम का आधिकारिक ऐलान होगा। नई सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी CM होंगे।

शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजीत गुट) से एक-एक डिप्टी CM होंगे। अजित पवार NCP की ओर से और शिवसेना की ओर से शिंदे किसी विधायक का नाम आगे कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *