शराब घोटाला मामला : अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल…

रायपुर , 19 मई 2023 : शराब घोटाला केस में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर, और नितेश पुरोहित को विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, वही आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी, और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 4 दिन और ईडी की रिमांड पर देने का आदेश दिया गया है।
विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में ईडी ने शराब घोटाला केस के चारों अभियुक्त अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, एपी त्रिपाठी और त्रिलोक (पप्पू) सिंह ढिल्लन को पेश किया गया, जहाँ ईडी की टीम बक्सों में प्रकरण से जुड़े कागजात लेकर अदालत में पहुंची।