रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतों में बड़ी राहत मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अंग्रेजी शराब पर 9.5% आबकारी शुल्क को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से शराब की बोतल पर 40 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की कमी आएगी।
शराब नीति और मदिरा दुकानों की स्थिति स्पष्ट
बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आबकारी विभाग के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2025-26 की आबकारी नीति को 2024-25 की तरह ही लागू किया जाएगा। इस दौरान 674 मदिरा दुकानें और प्रीमियम मदिरा दुकानें पहले की तरह संचालित की जाएंगी। साथ ही, देशी शराब की आपूर्ति और कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। विदेशी मदिरा का थोक क्रय और वितरण छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जबकि मदिरा पर लागू अधोसंरचना विकास शुल्क भी पहले की तरह जारी रहेगा।
उपभोक्ता मामलों में सुधार, समिति की अनुशंसा मंजूर
कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में लंबित मामलों के तत्काल निपटारे और समयबद्ध सुनवाई के लिए एक नया सदस्य पद स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के समर्थन मूल्य योजना में धान और चावल परिवहन दरों के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की अनुशंसा को स्वीकृति दे दी गई।