रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक ने इस्तीफा दे दिया है. आरक्षक ने त्याग पत्र देते हुए कहा वह भाजपा ज्वाइन कर जनसेवा करना चाहता है. आपको बता दे अब तक जहां विपक्षी दल कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन कर रहे थे तो वही अब इस कतार में एक पुलिस का जवान भी शामिल हो गया हैं.
पुलिस के इस आरक्षक का नाम कुलदीप शर्मा (क्रमांक 2845) हैं जो फिलहाल रायपुर के जिला विशेष शाखा में पदस्थ हैं. अपने इस्तीफे में उन्होंने सेवा छोड़ने के पीछे निजी वजहों का हवाला दिया है.