“चोरी करने दो, फिर चले जाएंगे” — रायपुर में घर घुसकर चोरों की धमकी, चाकू दिखाकर डराया, पुलिस ने रास्ते में पकड़ा

रायपुर। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक घर में तीन चोर घुस आए और जब घर के मुखिया की नींद खुली तो चोरों ने चाकू दिखाकर धमकी दी — “चुपचाप रहो, चोरी करने आए हैं, चोरी कर जाने दो।”

जानकारी के अनुसार, यह घटना 19-20 जून की दरमियानी रात की है। नरेंद्र कोठले नामक व्यक्ति ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह रात को अपने घर में सो रहा था। करीब 1 बजे उसे खटखटाने की आवाज आई। जब वह जागा तो देखा कि तीन चोर घर के अंदर घुसे हुए थे।

जैसे ही नरेंद्र ने शोर मचाया, एक चोर ने चाकू निकाल लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। चोरों ने कहा कि वे सिर्फ चोरी करने आए हैं, अगर चुप रहा गया तो वे बिना नुकसान पहुंचाए चले जाएंगे।

लेकिन इस दौरान शोरगुल सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। घर वालों की सक्रियता देखकर चोर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ियारी पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और भाग रहे तीनों चोरों को रास्ते में धर दबोचा।

फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनका किसी गिरोह से संबंध है या नहीं।