बालोद में मुर्गियों का शिकार करने आया तेंदुआ तार में फंसा, जंगल सफारी टीम ने किया रेस्क्यू
 
                छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कंकालिन गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने के बाद किसान के घर के आंगन में लोहे के तार में फंसा मिला। ग्रामीणों की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
मुर्गियों का शिकार कर लौटते वक्त फंसा तेंदुआ
रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात, किसान बलराम गोटी के घर के आंगन में एक तेंदुआ घुस आया। उसने कुछ मुर्गियों का शिकार भी किया। लौटते वक्त वह बाउंड्री पार करते समय लोहे के तार में बुरी तरह फंस गया। सुबह करीब 5:30 बजे जब बलराम का परिवार उठा तो आंगन में फंसे तेंदुए को देखकर घबरा गया और तुरंत दरवाजा बंद कर ग्रामीणों को सूचना दी।
वन विभाग और जंगल सफारी टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही गुरूर वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और शुरू में तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से फंसा हुआ था। इसके बाद बालोद वन विभाग ने रायपुर जंगल सफारी, धमतरी और कांकेर की टीमें बुलाकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

सुबह करीब 11 बजे जंगल सफारी की टीम गांव पहुंची। गांव में मुनादी कर लोगों को घरों में रहने को कहा गया। इसके बाद टीम ने तेंदुए को बेहोश कर, तार काटकर सुरक्षित बाहर निकाला।
इलाज के बाद रायपुर ले जाया गया तेंदुआ
रेस्क्यू के बाद तेंदुए को मौके पर ही ग्लूकोज और प्राथमिक इलाज दिया गया। दोपहर लगभग 12 बजे उसे रायपुर जंगल सफारी भेज दिया गया। वन विभाग के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ करीब 4 साल का नर है, जो भोजन की तलाश में गांव तक आ गया था।
ग्रामीणों ने पहले भी देखी थी तेंदुए की हलचल
गांववालों के मुताबिक, पिछले चार दिनों से तेंदुआ आसपास के इलाके में दिखाई दे रहा था। वह रात को मुर्गियों और अन्य पालतू जानवरों की तलाश में बाड़ियों में घूमता था। रविवार रात को बलराम गोटी के घर पहुंचने पर वह मुर्गी खाते वक्त लोहे के तार में फंस गया।

