ग्वालियर , 05 अप्रैल 2023 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लीगल नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस ओबीसी महासभा ने दिया है। दरअसल, 24 मार्च को नड्डा ने ट्वीट कर कहा था- राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है, अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उन्हें चोर कहा लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।
बता दें कि OBC महासभा के कोर कमेटी के मेंबर धर्मेंद्र कुशवाह ने सुप्रीम कोर्ट के वकील वरूण ठाकुर से नोटिस भिजवाया है। मांफी मांगने 7 दिन का समय दिया है। ऐसा न करने पर कोर्ट में मानहनि का मुकदमा दायर होगा।