लीड्स टेस्ट: पहले दिन यशस्वी और शुभमन की सेंचुरी, पंत ने जड़ा अर्धशतक; भारत मजबूत स्थिति में

लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर मजबूत पकड़ बना ली। सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाए, जबकि ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में अर्धशतक जड़ा।

यशस्वी और शुभमन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और पूरे दिन का खेल भारत के पक्ष में रहा।

भारतीय टीम ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। टीम ने शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 351 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 57 रन पर नाबाद लौटे। दोनों 138 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं।

आज का खेल  दोपहर 3:30 बजे (IST) से शुरू होगा। क्रिकेट प्रेमियों की नजर अब इस बात पर होगी कि भारत कितनी बड़ी बढ़त बना पाता है।