जहरीली गैस का रिसाव, चपेट में आए एसडीएम समेत 28 लोग, 9 की हालत गंभीर

देहरादून, 30 अगस्त 2022 : उत्तराखंड के रुद्रपुर से गैस रिसाव की खबर सामने आ रही है। इस गैस रिसाव में करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस गैस रिसाव में रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ समेत 10 लोग प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के बाद नौ लोगों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गैस रिसाव की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू कार्य के दौरान एसडीआरएफ के जवान भी गैस रिसाव की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से घटना हुई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।
कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एनडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में 1 वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा।

You may have missed